पेट की टीबी क्या होती है?
जैसे की हम जानते हैं टीवी जिसे कि उबर क्लासेस या तपेदिक भी कहा जाता है आमतौर पर फेफड़ों की बीमारी होती हैI पर इस बीमारी का असर शरीर के अन्य अंगों पर भी हो सकता है जैसे कि मस्तिष्क, रीड की हड्डी,मूत्र तंत्र आदिI पेट की टीवी कई किस्म की हो सकती है: हमारे पेट में पानी बन सकता है, आंत में जख्म या सिकुड़न उत्पन्न हो सकती है, पेट के अंदर गांठ बन सकती हैं या पेट के अंदर मौजूद अंगों में भी टीवी हो सकती है जैसे कि जिगर, pancreas (अग्न्याशय)
पेट की टीबी का प्रचलन कितना है?
फेफड़े के बाहर की टीवी के मुख्य प्रकारों में पेट की टीबी प्रमुख हैI कई शोधकर्ताओं ने यह बताया है कि फेफड़े के आसपास पानी बनना, गांठों की टीवी, और पेट की टीबी- सबसे प्रमुख रूप होते हैं I फेफड़े के बाहर की टीवी के करीब 10 से 15% मरीज पेट की टीबी से पीड़ित होते हैंI
पेरिटोनियल टीबी क्या होती है ?
हमारे पेट के आसपास एक जिंदगी होती है जिसे पेरीटोनियम कहा जाता हैI इसकी टीवी में पेट में पानी बन जाता है और इस पानी को निकाल कर इसकी जांच से पानी बनने के कारण का अंदेशा लगाया जाता हैI
मुझे पेट में दर्द है क्या मुझे पेट की टीबी हो सकती?
पेट में दर्द के अनेकों कारण होते हैं I दर्द अपने आप में कोई बीमारी नहीं है बल्कि अनेकों बीमारियों का एक लक्षण हैI पीठ के दर्द के सही निदान के लिए यह आवश्यक है कि आप किसी चिकित्सक संपर्क करें I
क्या पेट की टीबी का इलाज संभव है
जी हां पेट की टीबी का पूर्ण इलाज संभव है I काफी मरीजों में सिर्फ टीबी की दवाई खाने से ही सेहत में बेहतरी हो जाती हैI परंतु कुछ मरीजों में आंत की सिकुड़न खोलने के लिए एंडोस्कोपी या फिर शल्य चिकित्सा का सहारा लेना पड़ सकता हैI
पेट की टीबी का इलाज कितना लंबा चलता है?
जिस प्रकार छाती की टीबी का इलाज पर 6 महीने के लिए चलता है उसी तरह पेट की टीबी का इलाज भी आमतौर पर 6 महीने के लिए काफी होता हैI भारत सरकार के द्वारा यह इलाज विभिन्न डॉट सेंटर पर मुक्त उपलब्ध हैI
मुझे पेट की टीबी है क्या मुझे एचआईवी की जांच करानी चाहिए?
जी हां, एचआईवी/ एड्स की स्थिति में टीबी होने का अंदेशा काफी बढ़ जाता हैI हमें पर जांच करने से एचआईवी का संक्रमण नियंत्रित किया जा सकता हैI
मुझे टीवी का इलाज चल रहा है ऐसी स्थिति में मुझे क्या सावधानी बरतनी है?
ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि आप लगातार अपने चिकित्सक के संपर्क में रहेI आप दवाई लगातार समय पर और पूरी तरह से लेI टीवी की दवाइयों के साइड इफेक्ट भी होते हैं जैसे चमड़ी पर निशान पड़ना ,खुजली होना ,पीलिया होना आदि- ऐसी स्थिति में तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें क्योंकि दवाई में बदलाव की आवश्यकता हो सकती हैI यह भी आवश्यक है कि इलाज के दौरान आप पौष्टिक भोजन का सेवन करें I
मुझे पेट की टीबी है, क्या मैं ऋषि वाली चीजें छिलके और बीज वाले पदार्थ खा सकता हूं?
आंतों की टीबी के कुछ मरीजों में आज सिकुड़ जाती हैI ऐसी स्थिति में छिलके और बीज वाला खाना खाने से पेट में दर्द हो सकता है और ऐसी स्थिति में कई बार पेट में जाम भी लग जाता हैI इसलिए आप अपने चिकित्सक से अवश्य पूछे कि क्या आप रेशे, छिलके और बीज वाले पदार्थ खा सकते हैं या नहींI
मैंने 6 महीने का इलाज भी लिया है कैसे पता चलेगा कि मैं ठीक हो गया?
अति आवश्यक है कि आप अपने इलाज के दौरान लगातार चिकित्सक के संपर्क में रहेंI कई बार इलाज के असर को देखने के लिए कुछ टेस्ट जैसे दूरबीन की जांच, और कुछ खून या मल के टेस्ट करने की आवश्यकता होती हैI क्योंकि आंतों की टीबी और क्रॉनिक डिजीज में कई बार फर्क करना संभव नहीं होता ऐसी स्थिति में टीवी का इलाज चालू करके दो महीने पर दोबारा एंडोस्कोपी द्वारा यह देखा जाता है कि जख्म भर गए या नहींI अगर आपको पेट में पानी बनने वाली की दी हुई है ऐसी स्थिति में दुबारा पेट का अल्ट्रासाउंड करके दवाइयों का असर देखा जा सकता हैI
मैं दवाई कहां से खरीदु और क्या डॉट्स की दवाई सही होती है?
भारत में राष्ट्रीय तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को टीबी की दवाई निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है और यह दवाई अच्छी गुणवत्ता की होती है
पेट की टीबी के क्या लक्षण होते हैं?
पेट की टीबी में अनेकों किस्म के लक्षण हो सकते हैं- पेट में दर्द रहना, आंत में हवा या मल का रुक जाना, वजन कम हो जाना, भूख कम लगना, बुखार आदि इसके लक्षण हो सकते हैंI पेट में पानी बनने की स्थिति में पेट फूल सकता है कुछ मरीजों में दस्त लग सकते हैं
पेट की टीबी के निदान के लिए कौन-कौन से टेस्ट की आवश्यकता पड़ती है?
पेट की टीबी के निदान के हेतु कई किस्म के ब्लड टेस्ट किए जाते हैं I सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट पेट का अल्ट्रासाउंड या फिर सीटी स्कैन होता है जिसके द्वारा पेट के किस अंग में बीमारी है इसका अंदाजा लगता हैI इसके बाद बायोप्सी या फिर टीवी के कीटाणु की जांच हेतु सैंपल लेने के लिए दूरबीन की जांच या फिर अल्ट्रासाउंड के जरिए सुई की जांच की आवश्यकता पड़ सकती हैI
मुझे बताया गया है कि मेरे पेट में पानी है, क्या कारण हो सकता है?
पेट में पानी बनने के अनेकों कारण हैं जैसे लिवर, किडनी, या दिल की बीमारीI इसके अतिरिक्त पेट में कैंसर, और पेट की टीवी मे भी पानी बनने का अंदेशा होता हैI
क्या पेट की टीबी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैल सकती है?
आमतौर पर पेट की टीबी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं फैलती I परंतु पेट की टीबी के कुछ मरीजों में साथ ही साथ फेफड़ों की टीवी भी हो सकती है और ऐसी स्थिति में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमण हो सकता है
मैंने टीवी का इलाज कर लिया क्या मुझे टीवी दोबारा हो सकती है?
जी हां, लेकिन अच्छा खाना खाने से और अपनी सेहत का ध्यान रखने से दोबारा टीबी होने के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है I
टीबी के इलाज के दौरान किस प्रकार का खाना खाना चाहिए?
यह बहुत आवश्यक है कि खाने में सफाई रखी जाएI अधिक से अधिक मात्रा में प्रोटीन वाली लेनी चाहिए- जैसे कि अंडे का सफेद हिस्सा, पनीर, दालें आदिI कुछ मरीज जिनकी आंतों में सिकुड़न है उन्हें छिलके और बीज वाली चीजों से परहेज करना चाहिएI
क्या टीवी के इलाज में सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है?
टीवी के इलाज के लिए आमतौर पर दवाइयां काफी रहती हैंI परंतु कुछ स्थितियों में जब दवाइयों से जी फर्क ना पड़े, आंतों में सिकुड़न ठीक ना हो, या आंख फट जाए -शल्य चिकित्सा की आवश्यकता पड़ सकती है